भूमि विवाद के चलते उमरहां में घर में घुसकर दर्दनाक हमला; महिला समेत दो लोग जख्मी

भूमि विवाद के चलते उमरहां में घर में घुसकर दर्दनाक हमला; महिला समेत दो लोग जख्मी

चौबेपुर (जनवार्ता): सारनाथ थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवां में चल रहे एक जमीन विवाद ने मंगलवार शाम उमरहां गांव में हिंसक रूप ले लिया। विवादित पक्ष के लोगों ने एक परिवार के घर में घुसकर उसके सदस्यों पर जानलेवा हमला किया और महिला को भी नहीं बख्शा। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे।

rajeshswari


घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता कलावती देवी  ने बताया कि उनके भाई रामजी विश्वकर्मा और भरत विश्वकर्मा के बीच कोटवां स्थित एक मकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच तल्खी हुई, जिसके बाद कलावती का भतीजा आनंद विश्वकर्मा वहां से लौटकर उमरहां स्थित अपने घर आ गया।पीड़ितों के अनुसार, उसी दिन शाम करीब 9 बजे भारत विश्वकर्मा, उसके पुत्र सुनील, मनीष तथा तीन अज्ञात व्यक्ति चाकू, छुरा और डंडे से लैस होकर कलावती देवी के घर में जबरन घुस आए। हमलावरों ने सबसे पहले आनंद विश्वकर्मा को लात-घूंसे से मारना शुरू किया। उन्होंने आनंद को एक चार पहिया वाहन में ठूंसने का प्रयास किया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा, साले गुंडा बनते हो? आज तुम्हें जान से मारकर फेंक देंगे!जब कलावती देवी ने अपने भतीजे आनंद को बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें लात-मुक्कों से पीटा। पड़ोसियों के शोर मचाने और हस्तक्षेप करने पर ही हमलावर माँ-बहन की अशालीन गालियाँ देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भागे।परिवार का कहना है कि घर के अंदर की हिंसा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन बाहर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो हमलावरों की मौजूदगी और हरकतों की पुष्टि करता है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई का संकेत दिया है। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी गई है

इसे भी पढ़े   सुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई,कब होगी अगली हियरिंग? जानें
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *