अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत पति घायल-
मिर्जामुराद (जनवार्ता)। क्षेत्र के गुड़िया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रन्नो देवी उम्र 35 वर्ष अपने पति संतलाल निवासी निगतपुर थाना कछवा ( मिर्जापुर ) के साथ बाइक से वाराणसी से भदोही के तरफ जा रहे थे की गुड़िया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस एंबुलेंस की सहायता से सीएससी मिर्जापुर भेजवाया जहां महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पति का इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजन को हुई घर में कोहराम मच गया। मृतक महिला गृहणी थी उसके दो पुत्र व एक पुत्री बताई गई वही पति मजदूरी कर घर का पालन पोषण करता है। इस दुखद घटना से दोनों पुत्रों व पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है।