सोनभद्र: ससुराल में दामाद ने लगाई फांसी, पत्नी से हुआ था विवाद
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर गली में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद के बाद एक 32 वर्षीय दामाद ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान इंद्रजीत (32) पुत्र स्वर्गीय श्रीराम निवासी बीरवल गांव (चूर्क चौकी क्षेत्र) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह पिछले चार-पांच साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही घर बनाकर रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम पत्नी से कहासुनी के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई अजीत ने बताया कि इंद्रजीत बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया था।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

