रोहित की सेंचुरी और कोहली के रिकॉर्ड से भारत की शानदार जीत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पराजित

रोहित की सेंचुरी और कोहली के रिकॉर्ड से भारत की शानदार जीत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पराजित

हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट, भारत ने 38.3 ओवर में हासिल किया 237 रन का लक्ष्य; सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम 2-1

rajeshswari

सिडनी। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ सीरीज का समापन किया। हालांकि, तीन मैचों की यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से मैट रेनशॉ ने 56, कप्तान मिचेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30, ट्रैविस हेड ने 29 और एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 69 रन जोड़े। गिल 24 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित और विराट कोहली ने अटूट साझेदारी कर टीम को 38.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

रोहित शर्मा ने शानदार 121 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कोहली 74 रन पर नाबाद लौटे। रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। 54वां रन बनाते ही वह वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ दिया। अब कोहली के नाम 14,255 रन हो गए हैं। उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) हैं।

इसे भी पढ़े   15% लोगों को दाएं-बाएं में फर्क मालूम नहीं,डॉक्टर्स भी लिस्ट में;इससे कितना खतरा?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *