किरायेदारों के बीच चाकूबाजी, दो घायल
वाराणसी (जनवार्ता): सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग चौराहे पर शनिवार देर रात किरायेदारों के बीच पूजा के कमरे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में सुनील विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनके पेट में चाकू लगने से काफी खून बह गया। पुलिस ने दोनों घायलों को दीन दयाल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।

सुनील की पत्नी साधना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने मकान मालिक प्रेम शंकर से पूजा-पाठ के लिए एक कमरा मांगा था। कमरा साफ करने के दौरान पड़ोसी किरायेदार दिलीप कुमार गुप्ता ने उनके पति से गाली-गलौज शुरू की, जो बाद में चाकूबाजी तक पहुंच गई। साधना के अनुसार, दिलीप ने सुनील पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उनके पेट में गंभीर चोटें आईं।
वहीं, दिलीप कुमार गुप्ता ने अपनी तहरीर में दावा किया कि रात साढ़े नौ बजे सुनील ने हथौड़े से उनके दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। रोकने पर सुनील और उनके परिवार ने मिलकर उन पर हमला किया, जिसमें उनके कान के नीचे चोट लगी।
मकान मालिक की सूचना पर डायल 112 के जरिए मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

