केरल में बेकाबू होकर पलटी पर्यटकों से भरी बस

केरल में बेकाबू होकर पलटी पर्यटकों से भरी बस

एक महिला की मौत, 49 घायल

rajeshswari

कोट्टायम में देर रात हादसा, 18 यात्रियों की हालत गंभीर

कोट्टायम (केरल)  (जनवार्ता)। केरल के कोट्टायम जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 49 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा चींककल्लेल क्षेत्र में एमसी रोड पर उस वक्त हुआ, जब एक पर्यटकों से भरी बस मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान सिंधू के रूप में हुई है, जो कन्नूर जिले के इरिट्टी की रहने वाली थीं। हादसे में घायल यात्रियों में 18 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मोनप्पल्ली के एक निजी अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि बस में सवार सभी यात्री इरिट्टी के निवासी थे, जो कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम की यात्रा पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। हादसा रात करीब 1 बजे चींककल्लेल चर्च के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद एमसी रोड पर घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को हटाया। कुराविलंगड्डु पुलिस ने बस चालक विनोद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना से मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   बलिया में इंटर कॉलेज के टीचर ने ससुर की गोली मारकर की हत्या,पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *