अलीनगर हादसा: मेघा बाबा दर्शन को जा रहे परिवार पर ट्रक चढ़ा, दादी-बहू और पोते की दर्दनाक मौत
चंदौली (जनवार्ता)। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास मंगलवार की भोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दादी, बहू और पोता शामिल हैं।


जानकारी के अनुसार, रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी **कुमारी देवी (52 वर्ष), बहू **चांदनी (27 वर्ष)** और पोता **सौरभ कुमार (7 वर्ष)** मंगलवार तड़के करीब 5 बजे मेघा बाबा के दर्शन को जा रहे थे। जैसे ही तीनों नेशनल हाईवे के किनारे पहुंचे, तभी मुगलसराय की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।
हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। ट्रक मंदिर और पास खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे रेवसा गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
#अलीनगरहादसा #ChandauliNews #RoadAccident #BreakingNews #UttarPradeshNews #TruckAccident #MeghaBaba #जनवार्ता #VaranasiZoneNews #UPCrime #HighwayAccident #दर्दनाकहादसा #LatestNews

