गंगा में फंसे 20 सैलानियों को NDRF ने निकाला सुरक्षित
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी के गंगा घाट पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब सैलानियों से भरी एक नाव ललिता घाट के सामने गंगा की तेज धारा में फंस गई और अनियंत्रित हो गई। नाव में सवार सभी 20 सैलानी अपने जीवन को संकट में देखकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसी बीच मौके पर गंगा नदी में नियमित गश्त कर रहे 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) वाराणसी के बचावकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


सूत्रों के अनुसार, नाव में सवार पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से काशी दर्शन के लिए आए थे। तेज बहाव के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी के बीचोंबीच फंस गई। मदद की पुकार सुनते ही एनडीआरएफ की गश्ती टीम ने तत्काल अपनी नावों को मौके पर पहुंचाया और सावधानीपूर्वक सभी 20 फंसे हुए सैलानियों को बचाकर ललिता घाट पर सुरक्षित पहुंचाया।
एनडीआरएफ कर्मियों की इस त्वरित और दक्षतापूर्ण कार्रवाई को घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने देखा और उनकी जमकर सराहना की। एनडीआरएफ के अनुसार, बल की टीमें लगातार गंगा घाटों पर गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

