गोमती जोन पुलिस चला रही साइबर जागरूकता मुहिम

गोमती जोन पुलिस चला रही साइबर जागरूकता मुहिम

स्कूलों-सार्वजनिक स्थलों पर ठगी से बचाव के दिए टिप्स

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : गोमती जोन के अंतर्गत आने वाले सभी थानों की साइबर पुलिस टीमों ने बुधवार को शैक्षिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। शासन की मंशा और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हर बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर फ्रॉड की कार्यप्रणाली, ठगी के आम तरीकों और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में साइबर टीमों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस ने जोर देकर बताया कि अपना OTP किसी के साथ साझा न करें, बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड या UPI की जानकारी अनजान व्यक्ति को न दें। अगर कोई बैंक या संस्था के नाम पर फोन कर गोपनीय जानकारी मांगे, तो तुरंत फोन काट दें, क्योंकि कोई अधिकृत संस्था ऐसा नहीं करती। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से भी बचने की सलाह दी गई।

उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस जनहितकारी अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन के नेतृत्व में यह मुहिम साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

इसे भी पढ़े   चोरों ने दो मकानो के पीछे से खिड़की काटकर लाखों के उड़ाए आभूषण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *