लोहिया वाहिनी की बैठक में स्नातक MLC चुनाव को लेकर बनी रणनीति

लोहिया वाहिनी की बैठक में स्नातक MLC चुनाव को लेकर बनी रणनीति

कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प

rajeshswari

वाराणसी  (जनवार्ता)| वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद (MLC) चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी की एक अहम बैठक रविवार को वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के स्नातक MLC प्रत्याशी अशुतोष सिन्हा मौजूद रहे।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और आगामी चुनाव में पार्टी की निर्विवाद जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, विजय रंजन, राष्ट्रीय सचिव रजत कुमार और विवेक जोसफ सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में कहा कि वाराणसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत तय है, और लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर कार्यकर्ता पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे।

इसे भी पढ़े   बहराइच: गिट्टी लदे ट्रेलर की बाइक से टक्कर, चार की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *