बारिश को मात देकर कैंट व लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने दिखाया एकता का जज्बा
वाराणसी(जनवर्ता)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर वाराणसी पुलिस ने बारिश की बूंदों को चुनौती देते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ में शानदार भागीदारी की। कैंट पुलिस थाने की टीम ने जोश और उत्साह के साथ दौड़ पूरी कर लौह पुरुष के आदर्शों को सलाम किया, जबकि लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बच्चों के साथ मिलकर एकता का संदेश फैलाया। यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि अखंड भारत के संकल्प को मजबूत कर रहा है।


कैंट पुलिस की दमदार भागीदारी
बारिश के बावजूद कैंट पुलिस की टीम ने उत्साह नहीं खोया। दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस परमवीर चौक पर समाप्त हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, चौकी नदेसर प्रभारी सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, अर्दली बाजार चौकी टीम, सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों सहित दर्जनों जवान शामिल हुए।

लगातार हो रही बारिश में भी पुलिसकर्मियों का जज्बा कमाल का रहा। वे गीले कपड़ों में दौड़ते रहे और एकता का संदेश देते हुए फिनिश लाइन पार की। यह दृश्य देखते ही बनता था, जो सरदार पटेल के एकीकृत भारत के सपने को जीवंत कर रहा था।
लालपुर-पांडेयपुर में बच्चों के साथ मिनी मैराथन
दूसरी ओर, प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पांडेयपुर के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन काली माता मंदिर से सुरभि होटल, थाना सारनाथ तक हुआ। इसमें समस्त चौकी प्रभारी, थाने के अधिकारी-कर्मचारी, महिला रिक्रूट आरक्षी दल और मीरा फाउंडेशन की केयर टेकर दीपशिखा के साथ करीब 50 बच्चे उत्साह से शामिल हुए।
यह मिनी मैराथन न केवल पुलिस बल को एकजुट कर रही थी, बल्कि बच्चों में राष्ट्रभावना जगाने का माध्यम बनी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को मजबूत करना रहा। बच्चों की मुस्कान और पुलिसकर्मियों का जोश इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता थी।
वाराणसी पुलिस की यह पहल सरदार पटेल के योगदान को याद करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है। बारिश जैसी बाधाएं भी इस एकता दिवस के उत्साह को कम नहीं कर सकीं। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी।

