राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं। सरदार पटेल के आदर्शों को आचरण में उतारना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से राष्ट्रनिर्माताओं को सम्मान देने की परंपरा स्थापित हुई है। सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी। हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों के विलय में उन्होंने संवाद के बाद कठोर निर्णय लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर पटेल के संकल्प को साकार किया।

योगी ने आह्वान किया कि जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत के विरुद्ध एकता की मशाल जलाएं। समाज को बांटने वालों का विरोध करें और हर उस शक्ति का मुकाबला करें जो राष्ट्र की एकता कमजोर करती है। उन्होंने कहा, “शिवो भूत्वा शिवं यजेत” – पूजे गए महापुरुष के अनुरूप स्वयं को ढालें। केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्रीय प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश से सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पी केवड़िया जाएंगे। राज्यपाल के नेतृत्व में 12 नवंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा, जो ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी को मजबूती देगा।
प्रदेश के 75 जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित हुए, जिसमें लाखों युवा, विद्यार्थी, स्वयंसेवी और अधिकारी शामिल हुए। यह दौड़ एकता, अखंडता और सौहार्द का प्रतीक है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल एवं विधायकगण उपस्थित रहे।
एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा, “लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि। उनके प्रयास ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की प्रेरणा हैं।”

