संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी 185 फरियादें

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी 185 फरियादें

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का अम्बार लगा दिया। कुल 185 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, रास्तों पर अवैध कब्जे, बिजली आपूर्ति और राशन कार्ड संबंधी शिकायतें प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने चक रोड व सार्वजनिक संपत्तियों पर दबंगों के कब्जे, हाईटेंशन तारों से जानमाल के खतरे और नए बिजली कनेक्शन में देरी की शिकायतें की। शिकायतकर्ता मुस्ताक आलम ने बार-बार आवेदन के बावजूद कार्रवाई न होने का मामला उठाया। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के प्रार्थना पत्र भी बड़ी संख्या में आए।

पुलिस संबंधी शिकायतों में धन लेन-देन और आपसी विवाद प्रमुख रहे। डीसीपी ने थाना प्रभारियों को तत्काल जांच व कार्रवाई के आदेश दिए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और पुलिस मुस्तैद रही। डीएम ने कहा, “समाधान दिवस का मकसद जनता को चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना है।”

इसे भी पढ़े   स्वच्छता अभियान चलाकर पितरों को दी श्रद्धांजलि
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *