हिमाचल सरकार रेणुका सिंह को देगी 1 करोड़ का पुरस्कार
शिमला । हिमाचल प्रदेश की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को महिला टी-20 विश्व कप में भारत की जीत में अहम योगदान के लिए राज्य सरकार एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को यह घोषणा की।

सीएम सुक्खू ने कहा, “रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर ने संघर्षों से जीतकर विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनकर देश और हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। जुनून और विश्वास से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है, यह उन्होंने साबित कर दिखाया।” उन्होंने रेणुका, उनकी मां और परिवार को बधाई दी तथा स्वर्गीय पिता को नमन किया, जिनकी प्रेरणा आज पूरे प्रदेश का अभिमान बनी है।
मुख्यमंत्री ने रेणुका से फोन पर बातचीत की और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रेणुका के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
रेणुका सिंह ने महिला टी-20 विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे हिमाचल प्रदेश में उत्साह की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार का यह पुरस्कार प्रदेश की बेटियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

