दीप्ति शर्मा यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त

दीप्ति शर्मा यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त

लखनऊ (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश की चर्चित क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को राज्य पुलिस सेवा में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दीप्ति को खेल कोटे के तहत यह पद प्रदान किया गया है।

rajeshswari

दीप्ति शर्मा, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख ऑलराउंडर हैं, ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वे यूपी वारियर्स की कप्तान भी रह चुकी हैं। पुलिस विभाग में उनकी नियुक्ति से खेल और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित होने की उम्मीद है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “दीप्ति शर्मा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी का पुलिस बल में शामिल होना विभाग के लिए गौरव की बात है। उनकी अनुशासन और नेतृत्व क्षमता पुलिस सेवा को मजबूत बनाएगी।”

दीप्ति ने नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “यह मेरे लिए नया अध्याय है। क्रिकेट की तरह पुलिस सेवा में भी पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।”

यह नियुक्ति खेल कोटे के अंतर्गत की गई है, जिसमें खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है। दीप्ति जल्द ही प्रशिक्षण के लिए पुलिस अकादमी में शामिल होंगी।

इसे भी पढ़े   राम जन्म पर छाया उल्लास,आज सांसद मनोज तिवारी बनेंगे परशुराम;जयवीर सिंह करेंगे उद्घाटन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *