वाराणसी में “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” का उद्घाटन,परंपरा और फैशन का संगम

वाराणसी में “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” का उद्घाटन,परंपरा और फैशन का संगम

वाराणसी(जनवार्ता)।वाराणसी के प्रतिष्ठित हिमालया इन में आज “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमालया इन के मालिक संतोष निगम और स्वामीनारायण मंदिर के महंत प्रेम स्वरूप स्वामी उपस्थित रहे, जिन्होंने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।

rajeshswari

इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें हाजी साहब, मनोज गुप्ता, अभिषेक चटर्जी, मो. इरफान, रवि कुमार, नवनीत जायसवाल, मो. शमीम, इमरान अहमद, अतुल कुमार गुप्ता, मो. हाशिम, सुशील अग्रवाल, विकास सिंह, विनोद कुमार शर्मा, सुमित सेठ, साजिद हुसैन, नसीम अंसारी, राजेश मिश्रा, रोहित सिंह, शफीक अहमद, अनिल पटेल और शाहिद खान सहित “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” के डायरेक्टर नियाज़ अहमद प्रमुख रूप से शामिल थे।

डायरेक्टर नियाज़ अहमद ने कहा कि बनारसी साड़ी की परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए यह शोरूम समर्पित है। उन्होंने कहा कि “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” जैसे प्रयास न केवल स्थानीय बुनकरों को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि बनारसी साड़ी की पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत बनाएंगे।

गोकुलधाम कॉम्प्लेक्स, पुलिस चौकी के ऊपर, हाथीरथ चौराहा वाराणसी में स्थित इस शोरूम में 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बनारसी साड़ियों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। खास आकर्षण है शादी-विवाह के लिए विशेष दुल्हन कलेक्शन, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों का सुंदर मेल दिखाई देता है।

“पवित्र काशी साड़ी शोरूम” बनारसी पावरलूम साड़ियों के साथ-साथ नए डिज़ाइन और पैटर्न की ऐसी विविधता प्रस्तुत कर रहा है, जो वाराणसी की पारंपरिक कला और आधुनिक फैशन के संगम को दर्शाती है।

#PavitraKashiSareeShowroom
#BanarasiSaree
#VaranasiTextile
#BanarasTradition
#BanarasiWeavers
#MadeInKashi
#IndianHandloom
#BanarasiSilk
#VaranasiShopping
#WeddingCollection
#BridalSaree
#FashionWithTradition
#HandloomIndia
#KashiHeritage
#VaranasiCulture
#PavitraKashi
#BanarasFashion
#LocalToGlobal
#SupportWeavers
#KashiStyle

इसे भी पढ़े   वाराणसी : एफसीआई उत्तर क्षेत्र की विशेष हिंदी कार्यशाला संपन्न

#janwarta

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *