मीरजापुर: पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार

मीरजापुर: पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार

1.10 लाख रुपये नकद सहित वाहन और मोबाइल

rajeshswari

मीरजापुर (जानवर्ता) : चुनार पुलिस ने गुरुवार को ग्राम खम्हवा स्थित ढोलकिया पहाड़ी पर बने एक झोपड़ी में जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1 लाख 9 हजार 690 रुपये नकद, दो ताश की गड्डियां प्रत्येक 52 पत्तों वाली, आठ चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों को जुआरियों और सट्टेबाजों के खिलाफ सतत अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर थाना चुनार की पुलिस टीम ने दोपहर में छापेमारी की। झोपड़ी में छिपकर जुआ खेल रहे अभियुक्तों को मौके पर ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय पुत्र रामकिशुन निवासी लोहदीकलां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, शिवम कुमार पुत्र हनुमान निवासी अटल चौक थाना विंध्याचल मीरजापुर, संजय चौबे पुत्र भोला निवासी हरिहरपुर थाना जंसा वाराणसी, देवेंद्र कुमार पुत्र त्रिभुवन निवासी बघेड़ी टोला रामनगर थाना रामनगर वाराणसी, मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी पथरौरा थाना अदलहाट मीरजापुर, ओम प्रकाश पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी सरसवा गंगापुर थाना शिवपुर वाराणसी, राजेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी जयराम का बगीचा थाना कोतवाली शहर मीरजापुर, रूपेश कुमार पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी सुगापाख थाना मड़िहान मीरजापुर, प्रशांत उपाध्याय पुत्र आनंद कुमार निवासी पयागपुर राजाताबाल वाराणसी, भुल्लन सिंह पुत्र बंधु सिंह निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर तथा महेश पुत्र दीनानाथ निवासी कथरौरा थाना अदलहाट मीरजापुर हैं।

इसे भी पढ़े   आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *