बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया ताला
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरहा स्थित आदित्य पाली क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारकर कार्रवाई की है। क्लिनिक का संचालन बिना अनुमति के पाए जाने पर ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं पर ताला जड़ दिया गया है।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव के प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वाराणसी के निर्देश पर क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक के अन्य कागजात तो सही पाए गए, लेकिन यह बात सामने आई कि संस्था ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जरूर किया था, किंतु उसे आधिकारिक अप्रूवल अभी तक नहीं मिला था।
डॉ. वर्मा ने बताया, “बिना रजिस्ट्रेशन अप्रूवल के क्लिनिक का संचालन अवैध है। इस आधार पर क्लिनिक की ओपीडी और अन्य सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिलने के बाद ही क्लिनिक का संचालन दोबारा शुरू किया जा सकेगा।इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिना मान्यता वाले चिकित्सीय केंद्रों के खिलाफ सख्ती का संकेत मिलता है। विभाग का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से जनस्वास्थ्य को होने वाले खतरे को रोकने में मदद मिलेगी।

