देव दीपावली : घाटों पर एनडीआरएफ की 9 टीमें तैनात
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी की पावन गंगा घाट बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर ‘देव दीपावली’ के प्रकाश पर्व में असंख्य दीपों से जगमगाएंगे। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11वीं वाहिनी ने प्रमुख घाटों पर पूर्ण तैयारी के साथ तैनाती की है।


जिला प्रशासन के समन्वय से एनडीआरएफ की कुल 9 टीमें राजघाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, नमो घाट, गाय घाट, दरभंगा घाट, रविदास घाट सहित अन्य संवेदनशील घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ मुस्तैद हैं। गंगा नदी में एक अत्याधुनिक वॉटर एम्बुलेंस भी तैनात की गई है, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।

कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने कहा, “एनडीआरएफ के बचावकर्मी पूर्ण निष्ठा और तत्परता से घाटों पर तैनात हैं। हम किसी भी आपातकाल का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
यह तैनाती श्रद्धालुओं के स्नान, दीपदान और दर्शन को सुगम व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई है।

