सोनभद्र में बाइक-ऑटो की टक्कर, दो की मौत
4 लोग घायल, बरसी से लौटते समय हुआ हादसा

सोनभद्र (जनवार्ता)। अनपरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर करहिया गांव के पास एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक बालक और एक बाइक सवार की जान चली गई। वहीं हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में अनपरा थाना क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई नगर वार्ड नंबर 8 निवासी 6 वर्षीय अब्दुल सुफियान और पिपरी बैरपान निवासी 28 वर्षीय अनिल उर्फ रंगलाल प्रजापति शामिल हैं। अब्दुल सुफियान ऑटो में सवार था जबकि अनिल बाइक चला रहा था। जानकारी के अनुसार हुसैन शेख का परिवार करहिया गांव में एक रिश्तेदार के बरसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
कार्यक्रम से घर लौटते समय शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ। ऑटो में फातिमा बेगम, तबस्सुम निशा, अरुण निशा और अब्दुल
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व घटना के बारे में पूछताछ करती पुलिस।
सुफियान सवार थे। जबकि सामने से आ रही बाइक पर अनिल उर्फ रंगलाल प्रजापति (28) और अजय (48) सवार थे, जो पिपरी बैरपान की ओर जा रहे थे। टक्कर के बाद अनपरा पुलिस ने सभी घायलों को डिबुलगंज संयुक्त अस्पताल पहुंचाया। डिबुलगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अब्दुल सुफियान सहित तीन अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अब्दुल सुफियान ने
दम तोड़ दिया। वहीं दोनों बाइक सवारों को जयंत स्थित नेहरू अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान अनिल उर्फ रंगलाल प्रजापति की भी मौत हो गई।
अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि डिबुलगंज के करहिया मार्ग पर बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार बालक और एक बाइक सवार की मौत हुई है। बाइक सवार मृतक का शव एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल के मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।

