प्रधानमंत्री मोदी का आगमन आज
कल दिखाएंगे चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

शहर में तैयारियां पूरी, आठ स्थलों पर बने भव्य स्वागत द्वार
वाराणसी (जनवार्ता) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। यह उनका दो दिन का अहम दौरा होगा, जिसके तहत वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 16 घंटे तक प्रवास करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन से पहले प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री शाम को बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, 8 नवम्बर (शनिवार) को वह बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शहर में प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। पूरे शहर को भगवामय सजाया गया है। सड़कों और चौक-चौराहों पर आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। प्रशासन ने आठ प्रमुख स्थलों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विशेष मंच और गेट तैयार करवाए हैं।
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और लोकार्पण भी करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में पीएम के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

