बाइक डिवाइडर से टकराई बाइक , एक की मौत, दूसरा घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय अमन राजभर पुत्र मनोज राजभर की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार 25 वर्षीय जयप्रकाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों चुरामनपुर, चांदपुर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक बाइक संख्या यूपी65 इके 6395 पर कैंट की ओर से लहरतारा चौराहे की तरफ जा रहे थे। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने चालक अमन राजभर को मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश राजभर को भी गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

