सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की नसीहत: एसआईआर को लेकर सतर्क रहें कार्यकर्ता

सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की नसीहत: एसआईआर को लेकर सतर्क रहें कार्यकर्ता

पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल के आवास वीरभानपुर में हुआ स्वागत

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । समाजवादी पार्टी के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के वीरभानपुर स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बिहार चुनाव प्रचार से लौटते समय आयोजित इस बैठक में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

बैठक के दौरान नरेश उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति जागरूक रहने की नसीहत दी और एसआईआर (SIR) को लेकर सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “पार्टी की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को संगठनात्मक गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी।”

उन्होंने बताया कि नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है, ऐसे में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि बीएलओ (BLO) की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि सही मतदाता सूची बने, क्योंकि “सत्ता तक पहुंचने का सबसे बड़ा हथियार सही मतदाता सूची है।”

बैठक के अंत में सांसद नरेश उत्तम पटेल ने वीरभानपुर स्थित मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया और तत्पश्चात लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर, रामप्रकाश पटेल (प्रधान), रंजीत पटेल, गोपाल पटेल, सुनील पटेल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: पीएम मोदी ने भारत-मॉरीशस संबंधों को बताया 'परिवार' जैसा मजबूत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *