दालमंडी में चौड़ीकरण अभियान में स्टे का हवाला देकर भारी विरोध
पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा

अफजल खान के मकान की बालकनी-बारजा तोड़ने पहुंची टीम को सैकड़ों लोगों ने घेरा, एडीएम सिटी से तीखी नोकझोंक, क्षेत्र सील
वाराणसी (जनवार्ता)। दालमंडी चौड़ीकरण और ध्वस्तीकरण अभियान में सोमवार देर शाम बुलडोजर की गूंज सुनाई दी। नई सड़क से दालमंडी मार्ग स्थित मकान संख्या C-1/24 के अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मकान मालिक अफजल खान ने हाईकोर्ट की रिट संख्या 12319/2025 (दिनांक 28 मई 2025) में मिले स्टे का हवाला देकर कार्रवाई रोकने की मांग की, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि केवल सड़क की ओर निकले अवैध छज्जे-बालकनी और बारजा को हटाया जा रहा है।
विवाद बढ़ने पर मौके पर एडीएम सिटी पहुंचे, लेकिन लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें भी घेर लिया। तीखी नोकझोंक और तू-तू मैं-मैं की स्थिति बन गई। माहौल बेकाबू होते देख पुलिस को लाठियां लहरानी पड़ीं। प्रशासन ने नई सड़क से गिरजाघर और बेनिया मार्ग तक पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग से सील कर दिया। साइकिल तक की आवाजाही रोक दी गई।
शाम करीब 7 बजे बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने मकान खाली करने का निर्देश दिया। मकान के नीचे दुकान और ऊपर 16 सदस्यों वाला परिवार रहता है। अफजल खान ने कहा, “हाईकोर्ट ने स्टे दिया है, फिर भी प्रशासन कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। अचानक घर खाली करने को कहा जा रहा है, हम 16 लोग कहां जाएंगे?”
प्रशासन का पक्ष है कि कार्रवाई केवल अवैध अतिक्रमण तक सीमित है और वैध संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। देर रात तक महिला पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती के बीच क्षेत्र में तनाव बना रहा। प्रशासनिक टीम मौके पर डटी रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बुलडोजर कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी थी।

