चंदौली में युवक की बेरहमी से हत्या: सिर कुचलकर कोठरी में फेंका शव

चंदौली में युवक की बेरहमी से हत्या: सिर कुचलकर कोठरी में फेंका शव

चंदौली (जनवार्ता) । अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव गांव के ही एक कोठरी में मिला। युवक का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतक की पहचान राजकुमार (20) पुत्र रामकरन निवासी परोरवा के रूप में हुई है। वह अविवाहित था।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, राजकुमार सोमवार रात करीब 8 बजे रविदास मंदिर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास तलाश किया, पर कोई पता नहीं चला। मंगलवार दोपहर गांव के कुछ बच्चे गिरधारी की कोठरी में खेलने पहुंचे तो शव देखकर चीखने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।

शव घर से महज 500 मीटर दूर कोठरी में पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया हत्या किसी भारी औजार से सिर कुचलकर की गई लगती है।

मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडे एवं मुगलसराय कोतवाल गगन सिंह पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया, “मामले की हर कोण से गहन जांच की जा रही है। हत्यारे जल्द कानून के शिकंजे में होंगे।”

ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजन सदमे में हैं। गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   चकिया : जीएसटी दरों में कटौती को लेकर हुई अहम बैठक
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *