बलिया में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार

बलिया में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार

बलिया (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरही थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात नरही क्षेत्र के नसीरपुर मठ नहर किनारे पुलिस और एक वांछित गौ-तस्कर के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के निर्देश पर नरही थाना प्रभारी की टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गौ-तस्करी में वांछित अभियुक्त अजय पत्थरकट्टा उर्फ सिल्पकार (पुत्र सुभाष सिल्पकार, निवासी कोठवा, जलालपुर, थाना अहरौला, जिला आजमगढ़) नसीरपुर मठ नहर किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खड़ा है और गौ-तस्करी की योजना बना रहा है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय के पैर में गोली लग गई। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी गौ-तस्करी के कई मामलों में वांछित था और उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर मवेशियों की तस्करी में सक्रिय था।

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि जनपद में गौ-तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घायल आरोपी से पूछताछ में उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े   पीएम,गुजरात में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

यह घटना बलिया में गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। हाल के महीनों में जिले में ऐसे कई एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें तस्करों को या तो गिरफ्तार किया गया या घायल अवस्था में पकड़ा गया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *