रन फॉर यूनिटी के तहत पदयात्रा को सफल बनाने की बनी योजना
कमालपुर | आगामी 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत पदयात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में रन फॉर यूनिटी विधानसभा संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने गुरुवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, कमालपुर स्थित सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि आज़ादी के बाद देश की एकता और अखंडता को मज़बूती देने में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका अविस्मरणीय रही है। उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह पदयात्रा भी उनके योगदान को याद करने और युवा पीढ़ी को एकता के संदेश से जोड़ने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि पदयात्रा बी एंड बी स्कूल, खजरा से प्रारंभ होकर रैथा डाक बंगला और जनौली होते हुए राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, कमालपुर में समापन होगी। समापन स्थल पर आयोजित जनसभा में सरदार पटेल के जीवन चरित्र और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सुशील सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, जो भारत की अखंडता, एकता और राष्ट्रीय एकजुटता का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह यादव, दुर्गविजय सिंह, राकेश सिंह, रामदेव सोनकर, उमेश चक्रवर्ती, सेवा राम, छोटक सिंह, भरत कुमार और टप्पू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

