वाराणसी से गाजीपुर-बलिया की यात्रा होगी आसान

वाराणसी से गाजीपुर-बलिया की यात्रा होगी आसान

कादीपुर में ROB का गर्डर सफलतापूर्वक लॉन्च

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने यातायात सुगमता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। वाराणसी-औड़िहार रेलखंड पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट समपार फाटक संख्या 12सी पर प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज (ROB) के लिए 62 मीटर लंबे और 430 मीट्रिक टन वजनी ओपन वेब गर्डर की सफल लॉन्चिंग शनिवार को पूरी कर ली गई। यह कार्य मात्र चार घंटे के ट्रैफिक एवं विद्युत कर्षण ब्लॉक में उच्च क्षमता वाली रोड क्रेन की मदद से संपन्न हुआ, जिसमें एक क्रेन स्टैंडबाय में रखी गई थी।

रेलवे अधिकारियों ने इसे जटिल इंजीनियरिंग की उत्कृष्ट मिसाल बताया। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) अजय सिंह और उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) शशांक पांडेय की मौजूदगी में यह चुनौतीपूर्ण कार्य निर्धारित समय में सुरक्षित रूप से पूरा किया गया।

**यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत** 
चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर स्थित इस समपार फाटक पर वर्षों से लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। गाजीपुर, बलिया, जौनपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वालों की यात्रा सुगम हो जाएगी। ROB के पूरा होने से सड़क और रेल दोनों की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही स्थानीय नागरिकों का समय बचेगा।

रेलवे ने बताया कि गर्डर लॉन्चिंग के बाद बाकी कार्य तेज गति से चल रहा है। ROB को शीघ्र यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र जाम-मुक्त हो जाएगा। यह परियोजना मंडल के स्टेशन पुनर्विकास और यात्री सुविधा अभियान का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न समपारों पर ROB, RUB, LHS और अंडरपास का निर्माण शामिल है।

इसे भी पढ़े   आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्र की हार्ट अटैक से मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *