लाल किले के पास कार ब्लास्ट में नया खुलासा: मौके से बरामद हुए 9mm के तीन कारतूस, हथियार गायब
नई दिल्ली (जनवार्ता) । लाल किले के निकट हुई कार विस्फोट की घटना में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट स्थल से 9 मिलीमीटर कैलिबर के तीन कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनमें दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा शामिल है। इस खोज ने जांच की दिशा को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि 9mm कारतूस आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित हैं और इन्हें मुख्य रूप से सुरक्षा बल, पुलिस तथा विशेष अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही उपयोग करते हैं।

घटना स्थल से कोई पिस्तौल या अन्य हथियार बरामद नहीं हुआ है, जो जांच में नई उलझनें पैदा कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के हथियारों की जांच की, जिसमें पाया गया कि किसी का भी कारतूस गायब नहीं है। इससे संदेह बाहर के व्यक्ति पर केंद्रित हो गया है।
पुलिस अब इन सवालों की तह तक जा रही है:
– कारतूस विस्फोट से पहले मौजूद थे या बाद में फेंके गए?
– क्या इनका ब्लास्ट से सीधा संबंध है या महज संयोग?
– हथियार लेकर कोई व्यक्ति मौके पर था और भाग निकला?
फॉरेंसिक टीम कारतूसों की बैलिस्टिक जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि इनका हालिया उपयोग हुआ या नहीं। लाल किला जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गई है। दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी बहु-आयामी जांच में जुटी हैं।

