एसटीएफ : 50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ : 50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

मेरठ (जनवार्ता)  । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी योगेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से फरार चल रहा यह आरोपी विभिन्न जिलों में छिपकर रह रहा था।

rajeshswari

STF की नोएडा फील्ड यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश योगेश गुप्ता मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में बीकानेर रेस्टोरेंट के सामने खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में डिप्टी SP नवेंदु कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत छापा मारा और रविवार की रात करीब 11:10 बजे उसे दबोच लिया।

आरोपी का नाम योगेश गुप्ता, उम्र करीब 43 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता है। उसका मूल पता बी/3, नई कॉलोनी, देवेंद्रपुरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद है जबकि गिरफ्तारी के समय वह ओघड़नाथ मंदिर के पास, काली पलटन, सदर बाजार, मेरठ में रह रहा था।

दरअसल योगेश गुप्ता जुए का आदी था और कर्ज के बोझ से दबा हुआ था। उसके पिता को उनकी कंपनी ने एक मकान आवंटित किया था जिसकी मालिकाना हक कंपनी के पास थी और उसे बेचा नहीं जा सकता था। पिता की मौत (वर्ष 2021) के बाद योगेश ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर उस मकान को धोखे से अलका पत्नी यशपाल निवासी नई कॉलोनी, देवेंद्रपुरी, मोदीनगर को बेच दिया। जब खरीदार को असलियत पता चली तब तक योगेश पैसे लेकर मेरठ भाग चुका था। इस धोखाधड़ी की शिकायत पर 27 मई 2023 को मोदीनगर थाने में मुकदमा नंबर 280/2023 धारा 406, 420, 504, 506 और 120B IPC के तहत दर्ज हुआ था। लंबे समय तक फरार रहने के कारण गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने 29 अक्टूबर 2024 को उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

इसे भी पढ़े   ब्राह्मणों का अहम रोल,महासभा के कार्यक्रम में हाई कोर्ट के जज ने कही बड़ी बात

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मोदीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *