गाजीपुरः नोनहरा पुलिस से मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल
तमंचा-कारतूस व गोमांस बरामद

गाजीपुर (जनवार्ता)। नोनहरा पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। गो-तस्करी के एक शातिर आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा, इस्तेमाल किया हुआ कारतूस का खोखा, फावड़ा तथा गोमांस के अवशेष बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर पूरे जिले में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग चल रही थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी नोनहरा पवन कुमार उपाध्याय को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम बरार के पास बोरे में मिले गोमांस की घटना से जुड़े आरोपी फिर से उसी स्थान के सिवान में मौजूद हैं और बचे हुए अवशेषों को जमीन में दबाने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल रवाना हुए। जैसे ही पुलिस पार्टी बताए गए स्थान के निकट पहुंची, वहां मौजूद बदमाशों ने अंधेरे में पुलिस को देखते ही उन पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई।
घायल आरोपी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फरार दोनों साथियों की तलाश में पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है तथा छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की आपराधिक इतिहास काफी पुराना है और वह गो-तस्करी के कई मामलों में वांछित था। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी गाजीपुर ने थाना नोनहरा की टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

