रामपुर: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को दोहरे पैन कार्ड मामले में 7-7 साल की सजा

रामपुर: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को दोहरे पैन कार्ड मामले में 7-7 साल की सजा

रामपुर (जनवार्ता) :  विशेष एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोहरे पैन कार्ड बनाने के मामले में दोषी ठहराते हुए दोनों को 7-7 साल की कड़ी सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। फैसले के तुरंत बाद आजम खान और अब्दुल्ला को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया।

rajeshswari

यह मामला दिसंबर 2019 में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था। एफआईआर रामपुर शहर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कराई थी। आकाश सक्सेना ने ही कोर्ट में वादी के रूप में गवाही दी और फैसले के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून की जीत है और कानून के सामने सभी बराबर हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार अब्दुल्ला आजम के पास दो अलग-अलग जन्मतिथि वाले पैन कार्ड थे। एक में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 और दूसरे में 1 जनवरी 1993 दर्ज थी। इसका मकसद 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला को स्वार सीट से चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु की पात्रता पूरी करना था। आजम खान पर आरोप था कि उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार करवाए, बैंक रिकॉर्ड और आयकर विवरण में फेरबदल कराया।

विशेष अदालत ने सभी सबूतों के आधार पर दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (महत्वपूर्ण दस्तावेज की जालसाजी) सहित कई गंभीर धाराओं में दोषी ठहराया। जज ने टिप्पणी की कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है।

आकाश सक्सेना ने फैसले के बाद कहा, “यह न्याय की जीत है। मैंने इस मामले की शुरुआत की थी और आज कानून ने अपना काम किया।”

इसे भी पढ़े   चांदमारी चौकी पुलिस पर क्षेत्राधिकार के अतिक्रमण का आरोप

यह सजा आजम खान के लिए लगातार कानूनी मुश्किलों का नया अध्याय है। वे पहले ही 100 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। अभी सितंबर 2025 में ही एक अन्य मामले में जमानत मिलने के बाद करीब 23 महीने जेल काटने के बाद बाहर आए थे। इसके पहले अक्टूबर 2023 में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में उन्हें और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को भी 7 साल की सजा हुई थी।

समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने इस फैसले को राजनीतिक साजिश बताया है, हालांकि पार्टी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आजम खान के वकील ने हाईकोर्ट में अपील दायर करने की बात कही है और दोनों को एक ही जेल में रखने की याचिका भी दी है।

रामपुर की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है और भाजपा-सपा के बीच तल्खी और बढ़ने की आशंका है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *