ठण्ड-कोहरे में संरक्षा पर जोर
DRM ने किया वाराणसी सिटी-युसुफपुर खण्ड का निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता) । ठण्ड और कोहरे के मौसम में रेल संरक्षा, सतर्कता व स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक (DRM) आशीष जैन ने सोमवार को वाराणसी सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान DRM ने अंकुशपुर, युसुफपुर और गाजीपुर सिटी स्टेशनों का गहन जायजा लिया। अंकुशपुर में स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, टीन शेड, बाउंड्रीवाल व कबाड़ निस्तारण के निर्देश दिए। युसुफपुर में संरक्षा उपकरण, डाटा लॉगर, रिले रूम व स्टेशन अभिलेखों की जाँच की तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यहाँ व्यापार मंडल ने कामायनी व बलिया-नई दिल्ली ट्रेनों के ठहराव की माँग रखी।
गाजीपुर सिटी स्टेशन पर DRM ने प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, जल निकासी, वाटर बूथ, फूड स्टॉल, सर्कुलेटिंग एरिया व मेकेनाइज्ड लौंड्री का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी और शेष कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। स्टेशन यार्ड में पॉइंट्स व क्रॉसिंग का गेज परीक्षण भी किया। रेलवे कॉलोनी में सफाई व कूड़ा निस्तारण की स्थिति जांची।
पूरे खण्ड में ट्रैक, ओवरहेड तार, सिग्नल दृश्यता, झाड़ियों की कटाई, बैलास्टिंग व यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया।
निरीक्षण में वरिष्ठ मंडल अधिकारी पंकज केशरवानी, विनीत कुमार, रजत प्रिय, बालेन्द्र पाल, अभिषेक राय सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

