ठण्ड-कोहरे में संरक्षा पर जोर

ठण्ड-कोहरे में संरक्षा पर जोर

DRM ने किया वाराणसी सिटी-युसुफपुर खण्ड का निरीक्षण

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । ठण्ड और कोहरे के मौसम में रेल संरक्षा, सतर्कता व स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक (DRM) आशीष जैन ने सोमवार को वाराणसी सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान DRM ने अंकुशपुर, युसुफपुर और गाजीपुर सिटी स्टेशनों का गहन जायजा लिया। अंकुशपुर में स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, टीन शेड, बाउंड्रीवाल व कबाड़ निस्तारण के निर्देश दिए। युसुफपुर में संरक्षा उपकरण, डाटा लॉगर, रिले रूम व स्टेशन अभिलेखों की जाँच की तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यहाँ व्यापार मंडल ने कामायनी व बलिया-नई दिल्ली ट्रेनों के ठहराव की माँग रखी।

गाजीपुर सिटी स्टेशन पर DRM ने प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, जल निकासी, वाटर बूथ, फूड स्टॉल, सर्कुलेटिंग एरिया व मेकेनाइज्ड लौंड्री का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी और शेष कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। स्टेशन यार्ड में पॉइंट्स व क्रॉसिंग का गेज परीक्षण भी किया। रेलवे कॉलोनी में सफाई व कूड़ा निस्तारण की स्थिति जांची।

पूरे खण्ड में ट्रैक, ओवरहेड तार, सिग्नल दृश्यता, झाड़ियों की कटाई, बैलास्टिंग व यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया।

निरीक्षण में वरिष्ठ मंडल अधिकारी पंकज केशरवानी, विनीत कुमार, रजत प्रिय, बालेन्द्र पाल, अभिषेक राय सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : दो सिपाहियों ने साथी पर किया हमला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *