शारजाह-वाराणसी फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

शारजाह-वाराणसी फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

वाराणसी  (जनवार्ता)। सर्दी की दस्तक के साथ कोहरा भी सक्रिय हो गया है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते शारजाह से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-184 को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।

rajeshswari

एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार यह विमान शारजाह से निर्धारित समय सुबह 1:56 बजे उड़ान भरकर लगभग 7 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा। कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता सामान्य से काफी कम थी। विमान करीब आधे घंटे तक हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाता रहा, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग की स्थिति नहीं बन पाई।

आखिरकार चालक दल ने दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और अनुमति मिलते ही विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाद में वाराणसी लाया जाएगा।

हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे की तीव्रता बढ़ने की संभावना है, जिससे कई उड़ानों के समय में बदलाव या डायवर्शन की स्थिति बन सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पहले से जांच लें।

इसे भी पढ़े   मनीष सिसोदिया का कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *