श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता) : श्री अग्रसेन कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, परमानंदपुर के बुलानाला परिसर में गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए एक दिवसीय मार्शल आर्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और जूडो, कराटे, बॉक्सिंग सहित विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।


कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक डॉ. श्रृंखला ने कहा कि मार्शल आर्ट न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक सशक्तिकरण का भी सशक्त माध्यम है। इससे छात्राओं में ताकत, सहनशक्ति, लचीलापन, गति और समन्वय बढ़ता है तथा संपूर्ण शरीर की मांसपेशियां सक्रिय होकर प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है।

खेल प्रशिक्षक पिंकी कुमारी ने बताया कि मार्शल आर्ट सही श्वास तकनीक और पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है, जो आज की गतिहीन जीवनशैली से उत्पन्न होने वाली कई बीमारियों से लड़ने में सहायक है।
एनसीसी प्रशिक्षक सूबेदार संजय कुमार यादव ने जोर देकर कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मानुशासन, दृढ़ संकल्प, एकाग्रता और विपरीत परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करने की क्षमता विकसित होगी।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन खेल प्रशिक्षक पिंकी कुमारी, दिव्यांशी, सूबेदार संजय कुमार यादव एवं कुलदीप सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. मृदुला व्यास, डॉ. मीनाक्षी मधुर, श्रीमती मेनका सिंह, श्रीमती शोभा प्रजापति, डॉ. पूजा राय, डॉ. सुधा यादव, डॉ. बंदना, डॉ. उषा बालचंदानी, डॉ. दिव्या राय सहित कॉलेज के अनेक प्रवक्ता एवं सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।
प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने सभी प्रशिक्षकों एवं छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण तभी संभव है जब वे स्वयं अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हों। कॉलेज ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर करता रहेगा।

