डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत
परिजनों ने हाईवे जाम कर की मुआवजे की मांग

वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राजातालाब-मिर्जापुर हाईवे जाम कर दिया। कई घंटे तक चले जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मृतक की पहचान निगतपुर निवासी 45 वर्षीय मजदूर रामलाल यादव के रूप में हुई है। वह सुबह अपनी साइकिल से काम पर जा रहे थे। राजातालाब पुलिस चौकी के ठीक सामने अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डंपर चालक की तत्काल गिरफ्तारी, मृतक परिवार को उचित मुआवजा तथा क्षेत्र में बार-बार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चौकी के बावजूद पुलिस यातायात नियंत्रण में पूरी तरह विफल है। पुल के नीचे चल रहा अवैध ऑटो स्टैंड, नो-एंट्री के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन और पुलिस की कथित मिलीभगत के कारण इस तरह के हादसे आम हो गए हैं।
सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाते रहे। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उसकी तलाश शुरू कर दी है।

