वाराणसी आगमन पर सच्चिदानंद राय का भव्य स्वागत

वाराणसी आगमन पर सच्चिदानंद राय का भव्य स्वागत

वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक (केंद्रीय राजस्व एवं सुशासन विभाग) तथा पूर्व डीआईजी राजस्व सच्चिदानंद राय का  वाराणसी आगमन पर भीमचंडी में कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।

rajeshswari

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन से भाजपा देश के अधिकांश राज्यों में सरकार बना रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है। श्री राय ने जोर देकर कहा कि भाजपा “कथनी और करनी” में कोई अंतर नहीं रखती तथा पार्टी में कार्यकर्ता अपनी मेहनत और सेवा के बल पर ऊँचे पद तक पहुँचता है।

समारोह को डॉ. ठाकुर प्रसाद सिंह, प्रणय कुमार सिंह तथा एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   Azam Khan : हाथ पैर तोड़ कर ले चलो लेकिन बीच में नहीं बैठेंगे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *