वाराणसी आगमन पर सच्चिदानंद राय का भव्य स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक (केंद्रीय राजस्व एवं सुशासन विभाग) तथा पूर्व डीआईजी राजस्व सच्चिदानंद राय का वाराणसी आगमन पर भीमचंडी में कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन से भाजपा देश के अधिकांश राज्यों में सरकार बना रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है। श्री राय ने जोर देकर कहा कि भाजपा “कथनी और करनी” में कोई अंतर नहीं रखती तथा पार्टी में कार्यकर्ता अपनी मेहनत और सेवा के बल पर ऊँचे पद तक पहुँचता है।
समारोह को डॉ. ठाकुर प्रसाद सिंह, प्रणय कुमार सिंह तथा एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

