ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
चोलापुर (जनवार्ता): स्थानीय विकास खंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत सचिवों की ओर से ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) शिव नारायण सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध के साथ-साथ भत्ता वृद्धि सहित कई मांगें शामिल हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में एडीओ पंचायत प्रभारी आनंद सील अंबेडकर, उपेंद्र दीक्षित, राजेश पटेल, निखिल पटेल, हिना पांडेय, ज्योति गुप्ता सहित अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे।
सचिवों ने इस प्रणाली को अव्यवहारिक और ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविकताओं से अलग बताया। उनका कहना है कि अक्सर दूरदराज के गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के कारण उन्हें अटेंडेंस दर्ज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। सचिवों ने लंबे समय से लंबित उनके भत्तों में उचित वृद्धि की मांग की है। उनका तर्क है कि बढ़ी हुई महंगाई और उनके बढ़ते कार्यभार को देखते हुए यह वृद्धि जरूरी है।बीडीओ शिव नारायण सिंह ने सचिवों की बात सुनकर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को उच्च अधिकारियों के सम्मुख रखा जाएगा। इस विरोध के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर इस मामले पर विचार होने की उम्मीद है।

