यूपी हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी तीसरे स्थान पर कायम

यूपी हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी तीसरे स्थान पर कायम

अक्टूबर में 71% स्कोर के साथ प्रदेश औसत से काफी आगे

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)।  उत्तर प्रदेश की मासिक हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (नवम्बर 2025 में जारी) में वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले ने अक्टूबर माह में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि प्रदेश का औसत मात्र 60 प्रतिशत रहा।

रैंकिंग में प्रयागराज 73 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर और पीलीभीत 72 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी ने सिजेरियन डिलीवरी नियंत्रण, नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन जांच, गृह-आधारित नवजात देखभाल, टीबी नोटिफिकेशन तथा गर्भावस्था में एचआईवी जांच सहित कुल 16 प्रमुख संकेतकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा उपकेंद्रों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य व परिवार कल्याण कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा रही हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. एच.सी मौर्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया है।

ब्लॉक स्तर की रैंकिंग में आराजी लाइन सीएचसी ने पहला, मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) सीएचसी ने दूसरा, सेवापुरी पीएचसी ने तीसरा, बड़ागांव पीएचसी ने चौथा तथा चोलापुर सीएचसी ने पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। जिन ब्लॉकों का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा, उन्हें सुधार के लिए कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।

सीएमओ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि काशीवासियों के लिए गौरव की बात है और आगे भी इसी उत्साह के साथ सेवाएं जारी रखी जाएंगी।

इसे भी पढ़े   शिवमहापुराण कथा: जब भी शिव के मंदिर जाएं तों चौखट लांघ कर ही जाएं- प्रदीप मिश्रा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *