रोहनिया विधायक ने मिसिरपुर में केवीएन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का किया उद्घाटन
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में नवनिर्मित केवीएन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन सोमवार को रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अब अपनी प्रतिभा निखारने के लिए शहर नहीं भटकना पड़ेगा। यह सेंटर ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


सेंटर के प्रबंधक एवं संस्थापक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह वाराणसी जिले का पहला ऐसा बैडमिंटन केंद्र है, जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट बनाए गए हैं। यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे। खिलाड़ियों के लिए आवासीय डॉरमेट्री और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध है। शहर के अनुभवी कोच सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रशिक्षण देंगे।
दीपक कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी में खेल को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। ‘खेलेगा इंडिया, तब जीतेगा इंडिया’ के संदेश को साकार करने के लिए ग्रामीण बच्चों के लिए यह सेंटर खोला गया है।”
कार्यक्रम का संचालन अशोक आनंद ने तथा स्वागत संस्थापक संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नागेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एन. सरकार, राजकुमार वर्मा, मानस सिंह, विनोद पटेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

