राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का रंगारंग आयोजन
•नवागंतुक छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीता मन, मिस फ्रेशर बनीं हंसिनी पाण्डेय

हरहुआ, वाराणसी (जनवार्ता)। राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने नवागंतुक छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा अपनी मनोवृत्ति और अभिरुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करे और उसी दिशा में निरंतर प्रयास करे। उन्होंने कहा कि अवसर हर किसी के जीवन में आते हैं, लेकिन अधिकतर लोग उन्हें पहचान नहीं पाते।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सोनाली पटवा ने भी छात्राओं को सफलता के सूत्र बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

फ्रेशर्स पार्टी में मनमोहक नृत्य और मोबाइल एडिक्शन पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया गया। नाटिका में तृषा तिवारी और श्रेया यादव के अभिनय की विशेष सराहना हुई।
कार्यक्रम में हंसिनी पाण्डेय को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया, जबकि खुशी चौहान और तृषा तिवारी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान ज्योति गुप्ता, प्रीति राय, ज्योति सिंह, सरोजा कुमारी, सुनीता कन्नौजिया, इकबाल अहमद, अजय कुमार और कृष्णा पाण्डेय सहित कई विद्वानों की उपस्थिति रही।
डॉ. डी. के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और उपनिदेशक अंशुमान सिंह कार्यक्रम के संयोजक रहे।

