चार जनवरी से वाराणसी में शुरू होगी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप  : ब्रजेश पाठक

चार जनवरी से वाराणसी में शुरू होगी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप  : ब्रजेश पाठक

वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बताया कि 4 से 11 जनवरी  तक वाराणसी में 69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। यह चैंपियनशिप पुरुष और महिला वर्ग में खेली जाएगी।

rajeshswari

ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 1500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 300 राष्ट्रीय स्तर के और 150 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। चैंपियनशिप से उभरने वाली प्रतिभाओं का चयन भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और परिवहन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। महिला खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम परिसर के हॉस्टल में ही रहने की व्यवस्था की गई है, जबकि अन्य खिलाड़ियों को शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया जाएगा।

गौरतलब है कि इतने बड़े स्तर की सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद अब वाराणसी में हो रही है। आयोजन से खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी–मेरठ वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *