राजातालाब में सर्राफा दुकान पर चोरों का धावा

राजातालाब में सर्राफा दुकान पर चोरों का धावा

ताले तोड़कर चोरी का प्रयास, भागते समय की फायरिंग

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव स्थित पंचकोसी मार्ग की गल्ला मंडी में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात चोरों ने “गोविंद ज्वेलर्स” नामक सर्राफा दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। चोरों ने दुकान के चैनल गेट व शटर के तीन-तीन ताले तोड़ डाले और मुख्य शटर को ऊपर उठाने का प्रयास किया, लेकिन शटर में लगा मजबूत लॉक ताला न टूट सका।

इस बीच आसपास के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर घबराए चोरों ने हवाई फायरिंग करते हुए दुकान के पीछे की ओर बनी दलित बस्ती की तरफ भाग निकले। पूरी वारदात दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

मंगलवार सुबह जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर आसपास के अन्य दुकानदार भी एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकान स्वामी द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि फुटेज में तीन-चार संदिग्ध स्पष्ट दिख रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी काफी खौफजदा हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में “पवित्र काशी साड़ी शोरूम” का उद्घाटन,परंपरा और फैशन का संगम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *