जीआरपी : पुलिस ने 7 साल से फरार वारंटी को दबोचा

जीआरपी : पुलिस ने 7 साल से फरार वारंटी को दबोचा

वाराणसी (जनवार्ता) : थाना जीआरपी कैंट वाराणसी पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और प्लेटफॉर्मों पर अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सात वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

rajeshswari

मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे चौकी प्रभारी ज्ञानपुर रोड उप निरीक्षक आनन्द कुमार यादव ने कांस्टेबल एनामुल्लाह के साथ इमरोजा एक्सप्रेस ट्रेन से भदोही क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार वारंटी इरफान हुसैन (उम्र करीब 28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सिकन्दर, निवासी गहरपुर, थाना गोपीगंज, जिला भदोही है।

इरफान के खिलाफ वर्ष 2018 में धारा 401 भादवि के केस संख्या 1081/18 में  रेलवे न्यायालय वाराणसी ने एनबीडब्ल्यू और 82 सीआरपीसी की कार्रवाई जारी की थी। तब से वह फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उसे तुरंत संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया गया। गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई को मौके पर ही दे दी गई।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी जीआरपी कैंट वाराणसी इंस्पेक्टर रजोल नागर के नेतृत्व और निर्देशन में हुई।

इसे भी पढ़े   गंगा में फंसे 20 सैलानियों को NDRF ने निकाला सुरक्षित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *