कपसेठी : कम्पोजिट शराब दुकान में चोरों ने दीवार फोड़कर उड़ाए 2 लाख रुपये
वाराणसी (जनवार्ता) | कपपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका धाम स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान में रविवार-सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की पिछली दीवार फोड़कर अंदर घुसे और नकदी सहित शराब की पेटियां चुराकर फरार हो गए। चोरी की कुल रकम करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब दुकान का सेल्समैन विकास सिंह ताला खोलने पहुंचा तो दीवार टूटी देख उसके होश उड़ गए। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला खाली था। विकास ने तुरंत दुकान संचालक को सूचना दी।
सेल्समैन के अनुसार चोरों ने गल्ले से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये नकद और करीब 40 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब की पेटियां चुराई हैं। पास की देशी शराब काउंटर से भी करीब 1600 रुपये नकद गायब हैं।
अनुज्ञापी मीरा देवी ने कपसेठी थाने में लिखित तहरीर दी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कपसेठी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है।

