पुस्तक ‘देखो हमरी काशी’ का लोकार्पण,गवाह बने काशीवासी
✓हेमंत शर्मा की पुस्तक में काशी की जीवंतता व उत्सव का रहस्य : राजनाथ सिंह
✓आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हुए समारोह में शामिल
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रख्यात लेखक और संपादक हेमंत शर्मा की बहुप्रतीक्षित पुस्तक देखो हमरी काशी का लोकार्पण आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर खचाखच भरे “रुद्राक्ष” में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पुस्तक को पढ़ने से बनारस के बारे में पंचतत्त्वीय अनुभूति मिलेगी। पुस्तक में काशी की जीवंतता का रहस्य है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हेमंत शर्मा उत्सव जीवी हैं।प्रत्येक काशीवासियों और देशवासियों को इस पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।
लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हेंमत शर्मा की पुस्तक में काशी और बनारस के सभी रहस्य विद्यमान है। इस पुस्तक में काशी का जीवन, यहां के लोगों के बारे में लिखा है। काशी को कैसे जिया जाता है यह सब इस पुस्तक में समाहित है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने काशी को विश्व की सबसे न्यारी नगरी बताया और कहा कि हेमंत शर्मा की पुस्तक काशी के बारे में, यहां के लोगों के जीवन के बारे में रहस्य को उजागर करती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, पुस्तक के प्रकाशक प्रभात प्रकाशन के प्रभात कुमार, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल, प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर,रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर मृदुला जायसवाल, विधायक डा अवधेश सिंह, सुशील सिंह,नीलरतन पटेल नीलू,सौरभ श्रीवास्तव, अशोक धवन, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव,भाजपा नेता अशोक तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह,अजय त्रिवेदी सहित काशी के सैकड़ों विशिष्टजन व विद्वान सम्मिलित हुए।