गैस सिलेंडर का रेगुलेटर पाइप फटने से चार झुलसे

गैस सिलेंडर का रेगुलेटर पाइप फटने से चार झुलसे

सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में शनिवार को सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप फटने से चार लोग झुलस गए। जानकारी अनुसार सविता देवी 35 पत्नी कमलेश कुशवाहा निवासिनी बीडर अपने घर पर आये मेहमान के लिए नास्ता बना रही थी। छोटा पांच किलो वाला गैस सिलिण्डर पर बनाते समय रेगुलेटर वाला पाईप से लीक होने के कारण आग की लपटें निकलने लगी। उसी दौरान खाना बनाते समय सुनीता सहित पास मे बैठे सूर्यदेव मेहता पुत्र दशु मेहता निवासी झूमटा जिला गढवा उदय कुमार, राहुल पुत्रगण सूर्यदेव मेहता, किशन कुमार पुत्र रविशंकर निवासी बिडर झुलस गए। गनीमत रही कि गर्मी के दिनों में कोई अनहोनी नहीं हुई। घर के सभी सामान सुरक्षित रहा। परिजनो द्वारा सभी को सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहाॅ पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   एनडीआरएफ : बचाव कार्यों की तैयारी पूरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *