गाजीपुर: पीआरवी को मिली 7 नई गाड़ियाँ, कम होगा रिस्पांस टाइम
गाजीपुर (जनवार्ता)| पुलिस अधीक्षक गाजीपुर में पुलिस लाइन में यूपी-112 सेवा के लिए सात नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। नई वाहनों की तैनाती के बाद जिले में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और रात्रि गश्त प्रणाली और मजबूत होने की उम्मीद है।

पुलिस विभाग के अनुसार, इन गाड़ियों को शामिल करने का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में भी आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की पहुँच को और तेज़ बनाना है। साथ ही बेहतर पेट्रोलिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
एसपी गाजीपुर ने कहा, “जनपद में कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यूपी-112 की नई वाहनों से हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी और हम जनता को और तेज़ व बेहतर सेवा दे सकेंगे।”
नई पीआरवी गाड़ियों के जुड़ने से रिस्पांस टाइम और कम होने की संभावना है, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

